फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मुनीब बट्ट पाकिस्तान के सबसे हैंडसम और टैलेंटेड टीवी एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. लेकिन इन दिनों वो अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.
मुनीब ने कुछ समय पहले ही कहा था कि - हमारे घर में औरतें ही खाना बनाती हैं. ये हमारे यहां का नियम है. एक्टर के इस बयान पर काफी बवाल मचा.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने सफाई दी और कहा- मुझे लगता है हमारे देश में फ्रीडम ऑफ स्पीच या एक्सप्रेशन है. हर किसी का अपना नजरिया होता है.
मुनीब ने कहा- हर घर का अपना एक अलग कायदा होता है. हां मैंने जो नियम शब्द इस्तेमाल किया वो थोड़ा ज्यादा सख्त हो गया. लेकिन मैं कहना चाहता था कि ये हमारे यहां की परंपरा है.
'मेरे मुंह से गलती से परंपरा की जगह नियम शब्द निकल गया. हर कोई अपने तरह से सोचता है. मैं बहुत सिंपल इंसान हूं. मैं हमारी परंपरा में बहुत विश्वास रखता हूं.'
एक्टर ने आगे कहा- परंपरा को मानना कब से गलत हो गया. अगर आप प्रैक्टिकल होकर सोचेंगे तो आपको हर बात का सेंस समझ आएगा.
इस इंटरव्यू के दौरान उनकी पत्नी एमन खान भी मौजूद थीं. पति की सफाई पर उन्होंने कहा- मुझे इस पूरे मामले के बारे में कुछ नहीं पता था.
'लेकिन जब पता चला तो मैंने मुनीब से कहा कि आपने गलत शब्द चूज कर लिया. आपको रूल नहीं कहना चाहिए था. मुनीब को मेरे हाथ का खाना पसंद है.'
'हमारे घर में काम के लिए हेल्प मौजूद हैं. मुनीब की मां भी मेरी हेल्प करती हैं. इतना नहीं जब मुझे खाना नहीं बनाना होता तो ये खुद भी हमारे लिए खाना बनाते हैं.'