मुहर्रम के महीने में रिलीज हुई हानिया की 'सरदार जी', पाक एक्टर ने जताया गुस्सा

1 July 2025

Credit: imranabbasofficialfanpage

इस फ्राइडे यानी 27 जून को हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है.

'मुहर्रम में ना रिलीज हों फिल्में'

हानिया की फिल्म मुहर्रम के मौके पर रिलीज हुई है. मुस्लिम लोगों के लिए गम और मातम का महीना होता है. ऐसे में पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास ने हानिया की फिल्म को लेकर तंज कसा है.  

एक्टर पोस्ट में लिखते हैं-  मैंने पहले कभी पाकिस्तान में मुहर्रम की पहली तारीख को फिल्में रिलीज होते नहीं देखीं. ये शिया या सुन्नी का मामला नहीं है. कुछ महीने और तारीखें हम मुस्लिम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं.

'मुझे अभी भी याद है जब PTV पर बिना संगीत वाला प्रसारण हुआ करता था. लेकिन अब वक्त बदल गया है. अब मुहर्रम के 9वें दिन पर म्यूजिक और डांस शोज दिखाए जा रहे हैं.'

'इन दिनों में लोग परिवार और दोस्तों संग पिकनिक पर जा रहे हैं. हम सभी को रमजान और मुहर्रम की पवित्रता को समझना पड़ेगा. ये मुस्लिम लोगों का बैकग्राउंड है.'

'मैं सभी से विनती करूंगा कि इन दिनों के महत्व को समझें. इन दिनों जो शोज और फिल्में रिलीज हो रही हैं, उसके लिए कलाकार जिम्मेदार नहीं हैं. क्योंकि उन्होंने अपना काम किया.'

'लेकिन अधिकारी रिलीज डेट को थोड़ा खिसका सकते हैं. इससे फिल्म की सक्सेस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. खास कर तब जब आपको पता हो कि फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली है.' 

'इसलिए फिल्म की रिजील डेट आगे बढ़ाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. वरना वो दिन दूर नहीं है, जब लोग मुहर्रम को फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट करेंगे.'

पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है. एक वक्त पर हानिया आमिर भी मुहर्रम को लेकर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिख चुकी हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने मातम के महीने में 'सरदार जी 3' की रिलीज को लेकर एक बार भी नहीं सोचा. 

Credit: Hania Aamir

ना ही पाकिस्तानी सिनेमा की अथॉरिटी ने फिल्म की रिलीज डेट बढ़ाने के बारे में विचार किया. यही नहीं, पाकिस्तानी आवाम भी मुहर्रम में फिल्म देखने से नहीं हिचक रही है. जबकि पहले मुहर्रम में ऐसा नहीं होता था.