12 JUNE 2024
Credit: Instagram
पाकिस्तान के फेमस एक्टर फिरोज खान ने जबसे दूसरा निकाह किया है, उनकी खुशी सातवें आसमान पर चल रही है. कपल बेहद खुश है.
लेटेस्ट फोटो में फिरोज पत्नी संग रोमांटिक होते भी दिखे. वहीं पत्नी अपना चेहरा छुपाते हुए उनके कंधे के जरिए मुंह छुपाती नजर आईं.
फोटो शेयर कर फिरोज ने लिखा- 'मेरी है'. कपल का प्यार देख फैंस बेहद खुश हुए और इस जोड़ी के बने रहने की दुआ की.
लेकिन वहीं कई यूजर्स फिरोज पर खूब गुस्सा निकाल रहे हैं. कमेंट कर उन्हें खरी खोटी सुनाते हुए पहली पत्नी की याद दिला रहे हैं.
यूजर्स ने लिखा- कितने नाटकबाज हैं. अरे मारा तो नहीं बेचारी को, जो चेहरा छुपा रही हैं. वहीं एक और ने लिखा- अब इनपर जुल्म करोगे?
दरअसल, फिरोज का ये दूसरा निकाह है, उनकी पहली शादी 2018 में सईदा अलीजा फातिमी से हुई थी. कपल के दो बच्चे भी हैं.
लेकिन शादी के 4 साल बाद इनका तलाक हो गया. अलीजा ने फिरोज पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. यहां तक कि अपने शरीर पर मारपीट से पड़े निशान तक दिखाए थे.
अलीजा के चोट के निशान देख पाकिस्तान की आवाम का गुस्सा भड़क उठा था, लोगों में वो गुस्सा आज भी कायम है. जब भी फिरोज कोई पोस्ट करते हैं यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हैं.
फिरोज ने तलाक के दो साल बाद फिर से निकाह किया है. वो खुदा और मोहब्बत, इश्किया और तुमसे मिलके जैसे शोज के लिए जाने जाते हैं.