फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उनके एक स्टेटमेंट से हंगामा मच गया है.
फिरोज की ये कैसी सलाह?
फिरोज से एक महिला ने पूछा- आप मेरे जैसी 21 से 25 साल की महिलाओं को फ्यूचर के लिए क्या सलाह देंगे, जो डिप्रेशन से जूझ रही हैं.
इसके जवाब में फिरोज ने जो बातें कही उनसे हर कोई खफा नजर आया. एक्टर के जवाब ने ट्रोल्स को न्यौता दे दिया.
फिरोज बोले- अपने पति की बात मानो, खुद को उसके हवाले कर दो और बस बैठे रहो, एंजॉय करो और अंगूर खाओ.
'मैं भी यही करता अगर मैं महिला होता, रानी बनो.' फिरोज की ये पिछड़े जमाने की सलाह किसी को रास नहीं आई.
यूजर्स ने कमेंट कर कहा- सर, ये कैसी सलाह है? महिलाओं को डिप्रेशन ठीक करना है तो अपनी जिंदगी आदमी के हवाले कर दो?
फिरोज को इस महिला विरोधी सोच के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई गई. उसने कहा गया कि महिलाओं को घर पर रहने वाली सोच को बढ़ावा ना दें.
इस पर एक्टर ने फिर जवाब दिया और कहा- क्या मेरे घर की महिलाएं हमारे सपोर्ट के बिना कुछ कर पाती? मैं तो बोलूंगा, मुझे कोई डर नहीं. माइक ड्रॉप.
इसके बाद तो जैसे इस मामले को और हवा मिल गई. फिरोज के स्टेटमेंट्स को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
यूजर्स कह रहे हैं कि ये कैसे सुपरस्टार बन गया. ऐसी सोच के आदमी को लोग फॉलो कैसे कर लेते हैं. इसके फैंस पर तरस आता है.
फिरोज खान पहले भी अपने तलाक के लेकर चर्चा में आ चुके हैं. आरोप था कि उन्होंने अपनी पत्नी पर जुल्म किए हैं. पत्नी ने सबूत तक दिखाए थे, जिसके बाद पाक इंडस्ट्री तक उनके खिलाफ हो गई थी.