चाहे वो बाढ़ पीड़ितों को लेकर हो या अपने मुल्क की तरक्की की बात हो. पाक एक्टर फरहान सईद हमेशा ही अपनी राय को लेकर मुखर रहे हैं. इस बार तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे पाकिस्तान में सनसनी मच गई.
23 अगस्त को भारत में चंद्रयान 3 की चांद पर सफल लैंडिंग हुई. देश की इस सफलता पर फरहान ने भी ट्वीट्स की झड़ी लगा दी और इंडिया की जमकर तारीफ की. साथ ही अपना दर्द भी बयां किया.
फरहान ने कहा- आजादी के 76वें साल में भारत चांद पर पहुंच गया और हम यहां ये सोचकर परेशान हो रहे हैं कि पाकिस्तान का भविष्य कहां है. इसकी असल वजह ये है कि हमें ये तक अलाउड नहीं है कि हम अपनी कमियों पर बात कर सकें.
हमें तो पाकिस्तान के असल मुद्दों पर बोलने तक की इजाजत नहीं है. वो मुद्दें जो हमारी सोसायटी की रियल तस्वीर दिखाते हैं, उन्हें बैन कर दिया जाता है. उसे हमारे यहां एक साजिश करार दिया जाता है.
यहां शायद ही ऐसे कोई प्राइम टाइम प्रोग्राम होंगे जो पाकिस्तान के असली मुद्दों को उजागर करते होंगे या उस बारे में बात करते होंगे. पाकिस्तान के असल मुद्दे जैसे शिक्षा, सामंतवाद, पीढ़ी दर पीढ़ी राज करने का मुद्दा. ये लिस्ट खत्म नहीं होगी.
इतना ही नहीं, ये लोग उन बिना रीढ़ की हड्डी वाले नेताओ को बैठा लेते हैं जो हमारे मुहं पर रोज बेशर्मी से झूठ बोलते हैं. लोगों को यकीन दिलाते हैं कि झूठ बोलना सही है, वहीं हमारे एंकर्स भी बेवकूफों की तरह साथ देते हैं.
जब आप लोगों को बढ़ावा दें कि वो तरक्की के लिए काम करें, एक मकसद के लिए सच्चाई से आगे बढ़े, एक टीम की तरह, एक देश की तरह. लेकिन बजाए इसके हमें बढ़ावा दिया जाता है जंग और साजिशों के लिए.
फरहान ने आगे कहा- हमें हमेशा बताया जाता है कि हम कितने खतरे में हैं. हमारा वजूद खतरे में हैं, तो पता है क्या, आपको फुल मार्क्स मिलते हैं हमारे दिमाग में ये ठूंसने के लिए. आज मैं एक सच्चा पाकिस्तानी होने के नाते ये कहता हूं कि मुझे लगता है हम जो कर रहे हैं वो बिल्कुल ठीक नहीं है.
सत्ता में बैठे लोग, निर्णय लेने वाले, प्रतिष्ठान, मैं और मेरा पूरा देश आपसे आग्रह करता है कि कृपया कठोर कदम उठाएं, लोगों के हाथों में सत्ता सौंपें. पाकिस्तान में, समाज में न्याय लाओ, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव शुरू करो.
बड़ी बात ये कि फरहान की इस राय से पाकिस्तान की जनता भी सहमत है. उनके ट्वीट पर सेलेब्रिटी समेत कई लोगों ने कमेंट कर सपोर्ट शो किया है.
फरहान सईद बट्ट 38 साल के पाकिस्तानी सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक्टर हैं. उन्होंने कई पॉपुलर पाक ड्रामा में काम किया है - मेरे हमसफर, उदारी, सुनो चंदा.