शादी के 4 साल बाद PAK एक्टर-एक्ट्रेस हो गए थे अलग, अब बनने जा रहे पेरेंट्स

7 Oct 2023

Credit: फरहान सईद इंस्टाग्राम

मुबारक हो! पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर फरहान सईद शादी के सात साल बाद पापा बनने वाले हैं. 

पापा बनने वाले हैं फरहान 

एक्टर ने अपनी वाइफ उर्वा होकेन संग पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है.

तस्वीर में फरहान और उर्वा दोनों ब्लैक आउटफिट में पोज देते दिख रहे हैं. एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- आज रात हम तीन हैं.

एक्टर के पोस्ट शेयर करते ही उनके फैंस उन्हें बधाई देने लगे हैं. हर कोई कपल की खुशियों में शरीक होता दिख रहा है.

बता दें कि फरहान की तरह उनकी वाइफ उर्वा भी पाकिस्तान सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, दोनों 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. 

 शादी के चार साल बाद 2020 में दोनों के अलग होने की खबरें भी सामने आई थीं, जिसे फरहान ने एक इंटरव्यू में कंफर्म भी किया था.

खैर, अब कपल के बीच ऑल इज वेल है और दोनों अपने होने वाले बच्चे के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं.