14 December 2022 Photo/Video Credit: Instagram

'लानत है', पाक एक्टर के न्यूड फोटोशूट पर भड़की आवाम

पाक एक्टर एमल खान ने अपनी नई फोटोशूट से पाकिस्तान में बवाल मचा दिया है. 

एमल ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की तरह न्यूड फोटोशूट कराया है, जिसे देखकर पाकिस्तान की आवाम भड़क गई है.

हालांकि एमल इन फोटोज में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. लॉलीवुड में उनके इस शूट की काफी तारीफ भी हो रही है.

उनका स्लीक ब्लैक हेयरस्टाइल, चेयर पर बैठे इंटेंस लुक देते एमल बेहद डैशिंग लग रहे हैं.

लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को उनका इस तरह से बिना कपड़ों के फोटोशूट कराना रास नहीं आ रहा है. 

पाकिस्तान की जनता भड़क गई है. एमल इंटरनेट पर उनके गुस्से का जमकर शिकार हो रहे हैं. 

लोगों को ये भावनाएं आहत करने वाली फोटोज लग रही है. एक्टर को जबरदस्त खरी-खोटी सुनाई जा रही है.

यूजर्स ने एमल की फोटोज पर कमेंट किया- लानत है तुम पर, अभी मुल्क इतना गरीब नहीं हुआ है कि कपड़े भी ना मिले पहनने को.

यूजर्स ने एमल की फोटोज पर कमेंट किया- लानत है तुम पर, अभी मुल्क इतना गरीब नहीं हुआ है कि कपड़े भी ना मिले पहनने को.