'गोव‍िंदा भले 10 अफेयर कर ले, मगर उसकी शादी नहीं टूटेगी' बोले फ‍िल्ममेकर

19 June 2025

Credit: Instagram

90s के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी कारण से ट्रेंड में रहते हैं. दोनों के अलग होने की खबरें खूब सुर्खियां बटोरती हैं.

गोविंदा-सुनीता की शादी

पिछले कुछ वक्त से ऐसी खबरे थीं कि गोविंदा का एक मराठी एक्ट्रेस संग अफेयर है. जिसके कारण उनके और उनकी पत्नी के रिश्तों में दरार आ गई है. हालांकि उनकी पत्नी सुनीता ने खुद इन सभी बातों को अफवाह बताया था.

उन्होंने कई मौकों पर कहा कि उन्हें और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता. अब गोविंदा के प्रोड्यूसर रहे पहलाज निहलानी ने भी एक्टर के अफेयर वाली बात पर रिएक्ट किया है.

विक्की लालवानी के इंटरव्यू में प्रोड्यूसर ने कहा, 'देखिए, गोविंदा और सुनीता का अमर प्रेम है. उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता. सुनीता मुंहफट है और गोविंदा कभी अपनी बात से भटकता नहीं.'

'गोविंदा भले ही 10 अफेयर कर लें, लेकिन उनकी शादी हमेशा बनी रहेगी. दोनों शुरू से अलग-अलग बंगले में रहते हैं. गोविंदा अपने अलग बंगले में मीटिंग किया करते थे क्योंकि वो रात को देर से सोते थे.'

पहलाज निहलानी ने आगे सुनीता आहूजा पर कहा, 'सुनीता हमेशा गोविंदा के साथ होती हैं. भले ही आज गोविंदा के पास कोई काम नहीं है लेकिन वो फिर भी रोज काम कर रहे हैं और उनके सभी काम को सुनीता संभालती हैं.'

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने भी दो घर वाली बात कंफर्म की थी. उन्होंने बताया था कि एक्टर अक्सर अपनी मीटिंग्स के चलते अलग बंगले में रहते हैं जो उनके अपार्टमेंट के ठीक सामने है.