'पानी पानी हो गए थे...', इंटीमेट सीन से शरमाया 57 का एक्टर, हीरोइन ने खोली पोल

12 SEPT

Credit: Instagram

एक्टर राहुल बोस, अपारशक्ति खुराना और अनुप्रिया गोयंका की बर्लिन फिल्म 13 सितंबर को जी5 पर रिलीज होने वाली है. 

राहुल के छूटे पसीने

फिल्म में राहुल बोस के साथ अनुप्रिया के बोल्ड सीन्स भी हैं, जिन्हें करने में वो काफी अनकम्फर्टेबल हुए थे, इसका खुलासा खुद अनुप्रिया ने किया. 

एक्ट्रेस ने बताया कि बचपन से राहुल बोस की फैन रही हैं. लेकिन जब उन्होंने देखा कि 57 साल का ऐसा मेथड एक्टर इंटीमेट सीन करने में हिचक रहा है तो उन्हें बहुत हंसी आई. 

अनुप्रिया बोलीं- वो मुझे नहीं जानते, अभी आप उनसे पूछोगे तो वो मना करेंगे कि ऐसा कुछ नहीं है, वो कहेंगे कि सब अंडर कंट्रोल था. 

लेकिन सच में बता रही हूं, ऐसा नहीं था. वो पानी पानी हो गए थे. यहां एक शानदार एक्टर था, जिसने सभी तरह के रोल निभाए हैं. फिर भी वो उस दिन थोड़ा शरमा रहा था. 

क्योंकि हमें एक इंटीमेट सीन शूट करना था. टेक्निकली तो वो पूरी इंटीमेसी भी नहीं थी. बस कुछ पोज थे. मैं आपको नहीं बता सकती कि वो कितना शरमाए.

मैंने उन्हें हमेशा फैंटसाइज किया है लेकिन उस दिन उन्हें इस तरह से देखना बहुत अच्छा लगा. मेरे अंदर की फैन गर्ल जल्दी ही उन्हें चिढ़ाने वाली लड़की में बदल गई.

अनुप्रिया बोलीं- ऐसा इंसान जो अक्सर अपनी राय देता है कुछ ना कुछ बोलता है, वो उस दिन बिल्कुल चुप था. सिर्फ मैं और हमारे डायरेक्टर ही बात कर रहे थे.

अनुप्रिया गोयंका दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की पद्मावत और ऋतिक रोशन स्टारर वॉर फिल्म कर चुकी हैं.