फेमस डेटिंग रियलिटी शो Splitsvilla X4 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है.
इस बार शो में कई नए चेहरे पहुंचे हैं. इन्हीं में से एक 19 साल की ओविया दरनाल भी हैं.
ओविया Splitsvilla X4 में अपने लिए सच्चे प्यार की तलाश करने पहुंची हैं.
ओविया शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं. वे अपनी खूबसूरती और क्यूटनेस के लिए जानी जाती हैं.
इंस्टाग्राम पर वो काफी पॉपुलर हैं. उनके 913K फॉलोअर्स हैं.
ओविया काफी शर्मीली हैं और Splitsvilla 14 में वो ऐसे ही लड़के की तलाश कर रही हैं.
19 साल की ओविया खूबसूरत होने के साथ काफी ग्लैमरस भी हैं.
ओविया का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी स्टनिंग तस्वीरों से भरा हुआ है. वे हर लुक में डीवा लगती हैं.