3 Mar 2025
Credit: Getty Images
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 का ग्रैंड इवेंट लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ. रेड कार्पेट पर कई सितारे जलवा बिखेरते नजर आए.
कई सेलेब्स के वीडियो और फोटोज खास वजह से सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक पॉपुलर अमेरिकन एक्टर एड्रियन ब्रॉडी और एक्ट्रेस हैली बेरी का किसिंग वीडियो है.
जी हां, रेड कार्पेट पर एक्टर एड्रियन ब्रॉडी और हैली बेरी सबके सामने एक दूसरे संग लिपलॉक करते नजर आए. खास बात ये है कि दोनों ने 22 साल बाद ऑस्कर में किसिंग मोमेंट रीक्रिएट किया है.
वीडियो में देख सकते हैं कि एड्रियन ब्रॉडी रेड कार्पेट पर मीडिया संग बातचीत कर रहे थे. तभी हैरी वहां आती हैं और फिर दोनों भरी महफिल में एक दूसरे संग लिपलॉक करने लगते हैं. Video- Halle Berry Instagram
दोनों स्टार्स को Kiss करता देख वहां मौजूद सभी लोग हूटिंग करने लगे.
एड्रियन ब्रॉडी और हैली बेरी का Kissing मोमेंट लोगों के लिए इसलिए भी यादगार बन गया है, क्योंकि 22 साल बाद दोनों ने फिर से रेड कार्पेट पर अपना किसिंग मोमेंट रीक्रिएट किया है.
बता दें कि एड्रियन को 'द पियानिस्ट' के लिए 2003 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. अवॉर्ड जीतने के बाद एड्रियन ब्रॉडी और हैली बेरी ने Kiss किया था और अब फिर से 22 साल बाद दोनों के किसिंग वीडियो ने इवेंट की लाइमलाइट लूट ली है.
एड्रियन ब्रॉडी की बात करें तो वो इस साल फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेटेड थे और वो जीत भी गए हैं.