79 साल की उम्र में 7वीं बार पिता बना एक्टर, नहीं बताया कौन है बच्चे की मां  

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

9 मई 2023

कई बार लोगों को कहते सुना है कि सही उम्र में बच्चा कर लेना चाहिए. पर सच कहें तो पेरेंट बनने की कोई सही उम्र नहीं होती है.

7वीं बार पिता बना पॉपुलर एक्टर

हॉलीवुड एक्टर Robert De Niro ने 79 साल की उम्र में अपने 7वें बच्चे का वेलकम किया है. ईटी कनाडा को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया. 

एक्टर ने उनकी अपकमिंग फिल्म 'About My Father' के प्रमोशन के दौरान बताया कि वो 7वीं बार पिता बन गए हैं. इसके आगे उन्होंने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है. 

Robert De Niro  का कहना है कि कभी-कभी आपके पास चॉइस नहीं होती है. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि माता-पिता के तौर पर आप बच्चों के लिए सही काम करना चाहते हैं, पर कभी-कभी ऐसा नहीं कर पाते. 

Robert De Niro की पहली पत्नी Diahnne Abbott से उन्हें एक बेटी और बेटा हुआ. बेटी Drena 51 साल की है. वहीं बेटा Raphael 46 साल का है.

1995 में एक्टर के Julian और Aaron दो जुड़वा बेटे हुए, जिनकी उम्र 27 साल की है. ये बच्चे उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस Toukie Smith से हुए थे. 

एक्टर को एक्स वाइफ Grace Hightower से भी एक बेटा और एक बेटी है. बेटा Elliot 24 साल का है. वहीं बेटी Helen Grace 11 साल की है. 

ऑस्कर विजेता का कहना है माता-पिता या दादा-दादी होने का सबसे अच्छा हिस्सा ये हो सकता है कि वो बच्चों को उनके सपनों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करें.