14 March, 2023 Photos: Instagram

मां बनने के लिए छोड़ा एक्टिंग करियर-हुआ तलाक, 60 की उम्र में एक्ट्रेस ने जीता ऑस्कर 

ऑस्कर विनर मिशेल की कहानी

1990 में जब मिशेल योह ने 4 साल के ब्रेक के बाद करियर की वापस शुरुआत की थी, उनकी जिंदगी इतनी ही जिंदादिल और लग्जूरियस नहीं थी. 

मिशेल ने इस बीच कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक्ट्रेस 60 साल की हैं. जिस उम्र में लोग रिटायरमेंट लेते हैं, तब मिशेल ने ऑस्कर जीता है.

मिशेल ने 1983 में मिस मलेशिया की ट्रॉफी जीती थी, जिसके बाद उन्होंने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्हें येस मैडम, मॅग्निफ़िसन्ट वॉरीयर्स के लिए खूब तारीफें मिली. 

तब मिशेल योह नहीं 'खान' हुआ करती थीं. उनके पास करियर,पैसा, वो सब कुछ था जिसकी हर किसी को चाहत होती है. लेकिन एक्ट्रेस को अपनी लाइफ से कुछ और चाहिए था. 

मिशेल को मां बनना था. एक अच्छे इंसान से शादी कर घर बसाना था, इसके लिए उन्होंने अपने करियर तक दांव पर लगा दिया था. 28 की उम्र में मिशेल ने फिल्मों को बाय बाय कह दिया था. 

लेकिन कई फेल्ड अटेम्पट्स के बाद मिशेल को रियलाइज हुआ कि मां बनना उनके नसीब में नहीं है. उनका तलाक भी हो गया. इसके बाद उन्होंने फिर से इंडस्ट्री में वापसी की, मिशेल योह बनकर.

मिशेल ने कहा- मां बनने और घर बसाने के लिए करियर को क्विट करना मेरा खुद का डिसीजन था, क्योंकि मैं मल्टी-टास्कर नहीं हूं. मैं बीच में फंसी नहीं रह सकती. 

'जब पर्सनल लाइफ में वो नहीं हो पाया जो मैं चाहती थी, तो मैंने लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला लिया. क्योंकि इस दर्द का असर मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी पर ताउम्र पड़ते नहीं देख सकती थी.'

मिशेल ने इसके बाद जैकी चैन के साथ सुपर कॉप, स्टार ट्रेक, एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एक वन्स जैसी सुपरहिट फिल्में दी. 2023 में उन्हें ऑस्कर से भी नवाजा गया.