ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में इस बार एक नई तरह की कॉमेडी देखने को मिली.
इस बार कोई कॉन्ट्रोवर्सी तो नहीं हुई लेकिन, ऑस्कर के मंच पर एक्टर्स गधे और भालू को लेकर पहुंच गए.
ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड फिल्म 'कोकेन बियर' की डायरेक्टर-एक्ट्रेस एलिजाबेथ बैंक्स ने स्टेज पर भालू के साथ एंट्री मारी.
एलिजाबेथ अपनी फिल्म को रिप्रेजेंट करने पहुंची थीं, जो कि विजुअल इफेक्ट्स कैटेगरी में नॉमिनेटेड थी.
इस दौरान एक्ट्रेस गिरते-गिरते भी बचीं. इसका इल्जाम उन्होंने भालू पर ही लगाया और मजाकिया लहजे में कहा- ये है कोकेन बियर.
वहीं होस्ट जिमी किमेल जो अपने बेस्ट सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं, वो भी अपने साथ गधा लेकर स्टेज पर पहुंच गए.
दरअसल, जिमी 'द बंशीज ऑफ इनिशरिन' फिल्म को रिप्रेजेंट कर रहे थे,जो कि बेस्ट फिल्म और एक्टर से लेकर कई कैटेगरी में नॉमिनेटेड रही.
ऑस्कर के स्टेज पर ये मंजर देखकर वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
हालांकि ये जानवर असली के नहीं बल्कि डमी थे. लेकिन भालू और गधे के स्टेज पर आने से अलग ही माहौल देखने को मिला.