13 March 2023 PC: Instagram

ऑस्कर अवॉर्ड में जाने से पहले सुबह 6 बजे जिम गईं दीपिका, परफेक्ट लुक के लिए बहाए पसीने

सुबह 6.30 बजे किया वर्कआउट- फिर ऑस्कर में मचाया धमाल', ब्लैक गाउन में दीपिका का ग्लैमरस लुक, फैंस फिदा

ऑस्कर में दीपिका ने बिखेरा जलवा

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर 2023 में देश का नाम ऊंचा किया. अकेडमी अवॉर्ड में एक्ट्रेस प्रेजेंटर बनकर पहुंची थीं. 

ऑस्कर के मंच पर दीपिका ने अपनी स्पीच के साथ अपने किलर लुक्स से भी फैंस के दिलों को जीत लिया. 

सेलिब्रिटी फिटनेस इंस्ट्रक्टर यास्मिन करांचीवाला ने दीपिका के इंटेंस वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में दीपिका जमकर एक्सरसाइज करती दिख रही हैं. दीपिका का ये वर्कआउट वीडियो काफी इंस्पायरिंग है. 

यास्मिन करांचीवाला ने कैप्शन में लिखा- ऑस्कर के पहले वर्कआउट तो बनता है ना? ऑस्कर के लिए तैयार होने से पहले LA में सुबह 6.30 बजे दीपिका के वर्कआउट की झलक. 

'डिसिप्लिन, डेडीकेशन, बैलेंस्ड लाइफस्टाइल मैंटेन करने का कमिटमेंट उनकी खूबसूरती का सीक्रेट भी है. '

ऑस्कर में दीपिका ब्लैक ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस में दिखाई दीं. उन्होंने क्लासिक नेकपीस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. 

मैसी हेयर बन, ड्रामैटिक आई लुक और न्यूड लिपस्टिक में दीपिका के स्टनिंग लुक पर फैंस की निगाहें अटक गईं. 

ऑस्कर 2023 में प्रेजेंटर बनकर दीपिका ने हिंदी सिनेमा को दुनियाभर में खास इज्जत दिलाई है. कंगना रनौत ने भी दीपिका की तारीफ की है.