11 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

राधिका के गले में हाथ डाले दिखे न्यासा के बेस्टफ्रेंड, साथ की स्काई डायविंग, Photo

ओरी ने शेयर कीं फोटोज

ओरहन अवात्रमणि को सभी प्यार से ओरी बुलाते हैं. ये स्टाक किड्स न्यासा, इब्राहम, पलक तिवारी के बहुत अच्छे दोस्त हैं.

कुछ दिनों पहले ओरी, न्यासा संग जैसलमेर गए थे. वहां इन्होंने सभी के साथ मिलकर जमकर पार्टी की. 

अब ओरी राजस्थान से सीधा दुबई निकल गए हैं. यहां वह अनंत अंबानी के बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा बने हैं. 

ओरी ने इंस्टाग्राम पर अंबानी परिवार की होने वाली बहु राधिका मर्चेंट संग कुछ फोटोज शेयर की हैं.

दोनों की दोस्ती देखकर लगता है कि ये अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. 

ओरी और राधिका मिलकर स्काई डाइविंग करने गए थे. दोनों ने ब्लैक हारनेस के साथ पूरा लुक शेयर किया है.

इन दोनों के साथ कुछ और भी लोग नजर आ रहे हैं, जिन्होंने साथ में स्काई डाइविंग एन्जॉय की.

इसके अलावा ओरी ने खुशी कपूर के साथ भी एक फोटो शेयर किया है, जिसमें दोनों बर्गर, फ्रेंच फ्राइज खाते दिख रहे हैं.

वैसे ओरी अक्सर ही स्टार किड्स के साथ ये स्पेशल मोमेंट्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.