15 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया स्टार और स्टारकिड्स के बेस्ट फ्रेंड ओरी उर्फ Orhan Awatramani लंबे वक्त से फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच मिस्ट्री बने हुए हैं.
लंबे वक्त से ओरी को लेकर सभी के मन में एक सवाल है. वो साल ये है कि आखिर ओरी पैसे कमाने के लिए करते क्या हैं. अब उनकी कमाई के जरिए का खुलासा हो गया है.
खुद को 'लिवर' बताने वाले ओरी ने अब अपनी प्राइमेरी इनकम का खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया है कि वो लोगों के बीच खुशियां फैलाने का काम करते हैं.
फोर्ब्स इंडिया से बातचीत में ओरी ने कहा, 'अभी के लिए मेरा फोकस खुशी का पैगाम देने पर है. इससे मुझे इवेंट्स अटेंड करने का मौका मिलता है, जिसमें लोग और मैं दोनों खुश होते हैं.'
'इवेंट्स में अपीयरेंस करना मेरी कमाई का मेन जरिया है. लोग मुझे शादियों में बुलाते हैं. वो इसके लिए मुझे 15 से 30 लाख रुपये तक खुशी-खुशी देते हैं.'
ओरी ने आगे कहा, 'वो मुझे इन शादियों का हिस्सा एक मेहमान नहीं बल्कि एक दोस्त, दूल्हे की पहचान का शख्स या किसी और के रूप में बनाना चाहते हैं.'
ओरी का कहना है, 'मेरी असली ऑडियंस मुझे बनाए हुए हैं, वो लोग चाहते हैं कि मैं इन इवेंट्स का हिस्सा बनूं.' इससे पहले ओरी ने बताया था कि उन्होंने फोटो खिंचवाने के पैसे मिलते हैं.
सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में ओरी ने कहा था कि इवेंट्स में फोटोज खिंचवाकर उन्हें पोस्ट करने के 20 से 30 लाख रुपये मिलते हैं.