करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 8 का अंत हो चुका है. इस शो के फिनाले एपिसोड में सोशल मीडिया स्टार ओरी पहुंचे थे.
शो पर ओरी ने अपनी जिंदगी और फेम को लेकर कई बातें कीं. इस बीच उन्होंने बताया कि उनकी बेस्ट फ्रेंड निसा देवगन की मां काजोल ने उनके साथ फोटो खिंचवाने से मना कर दिया था.
ओरी ने बताया, 'मैंने पहली नौकरी कॉलेज में न्यूयॉर्क में की थी. मैं चिल्ड्रन शुड वॉश देयर हैंड्स कॉन्फ्रेंस में अटेंडेंट की पोजिशन पर था. ज्यादातर लोगों को इस बारे में नहीं पता.'
'मैं काजोल का अटेंडेंट नंबर 3 था. और उन्हें शायद इस बारे में नहीं पता. ये 2013 में शायद The Pierre में हुआ था. वो स्पीच डे रही थीं और मैंने उनकी सिक्युरिटी टीम से फोटो खिंचवाने की रीक्वेस्ट की थी. उन्होंने मना कर दिया था.'
इसपर करण जौहर ने कहा, 'क्या बात है. उन्हें पता भी नहीं होगा कि सालों बाद एक दिन आप उन्हीं की बेटी के साथ लाखों फोटोज में नजर आओगे.'
इसके जवाब में ओरी ने कहा, 'हां, जिंदगी सही में फुल सर्कल लेती है. मैं निसा को अपनी छोटी बहन जैसा मानता हूं और उनसे प्यार करता हूं.'
इसके जवाब में ओरी ने कहा, 'हां, जिंदगी सही में फुल सर्कल लेती है. मैं निसा को अपनी छोटी बहन जैसा मानता हूं और उनसे प्यार करता हूं.'