ओरी ने हार्दिक-ईशान किशन संग की पार्टी, देखकर फैन्स बोले- भाई जलन हो रही...

12 July 2024

Credit: Instagram

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी हर दिन किसी ना किसी सेलेब संग पार्टी करते नजर आते हैं.

हार्दिक संग ओरी की पार्टी 

बीती रात एक बार फिर वो बॉलीवुड सेलेब्स संग पार्टी करते दिखे. इस बार उनकी पार्टी में जाने-माने क्रिकेटर्स भी शामिल हुए.

ओरी ने इंस्टाग्राम पर लास्ट नाइट हुई पार्टी की फोटोज शेयर की हैं. तस्वीर में वो हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या संग सिग्नेचर पोज देते दिखे.

हार्दिक के बाद उन्होंने ईशान किशन संग भी अपना फेवरेट पोज दिया. क्रिकेटर्स भी ओरी के साथ जमकर पार्टी एंजॉय करते दिखे.

यही नहीं, ओरी की पार्टी में दिशा पटानी और मौनी रॉय को भी देखा गया.

इन सारे सेलेब्स के साथ ओरी, अनन्या पांडे, आयरा खान और नुपुर शिखरे संग भी पोज देते नजर आए.

ओरी की पार्टी की तस्वीरें देखने के बाद फैन्स इस पर रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए. एक फैन ने लिखा- हार्दिक को तो छोड़े देते भाई.

दूसरे ने लिखा कि मौनी और अनन्या को ओरी के साथ देखकर जलन हो रही है. वहीं कई लोगों ने कहा कि लाइफ हो तो ओरी जैसी.