16 Mar 2026
Credit: Instagram
15 मार्च को ईशा अंबानी ने ग्रैंड होली पार्टी रखी, जिसमें देश-विदेश से आए कई बड़े सितारों ने शिरकत की.
अंबानी होली बैश के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बार अंबानी की पार्टी में वो हुआ, जिसका सबको काफी वक्त से इंतजार था.
ईशा अंबानी की होली पार्टी में ओरी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से मिले. अब खास मौके पर वो भला उनके साथ अपना फेवरेट पोज देना कैसे भूल सकते थे.
इसलिए उन्होंने तुरंत एक्ट्रेस संग फोटो क्लिक कराई और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. तस्वीर में ओरी और प्रियंका दोनों ही काफी खुश दिख रहे हैं.
होली पार्टी में ओरी को ईशा अंबानी संग भी हंसते-मुस्कुराते पोज देते देखा गया. सेलेब्स के साथ फोटो क्लिक कराने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पार्टी का इनसाइड फोटो-वीडियो शेयर किया है.
फोटो में एक बड़ी सी डाइनिंग डेबल रखी दिख रही है, जिसे महंगे और खूबसूरत फूलों से सजाया गया था.
सेलेब्स की प्लेट में टेस्टी फूड रखा हुआ दिख रहा है. कुछ लोग फोन पर, तो वहीं कुछ बातों में बिजी दिख रहे हैं.
कई मेहमान लजीज खाना एंजॉय करते भी दिख रहे हैं. वहीं अथिया शेट्टी एकदम चिल मूड में नजर आ रही हैं.
फोटोज और वीडियोज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंबानी की पार्टी में लोग कितना एंजॉय करते होंगे.