बॉलीवुड स्टार किड्स के फ्रेंड और सोशल मीडिया स्टार ओरी के चर्चे अक्सर होते हैं. हाल ही में उन्हें करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 8 में देखा गया.
शो के फिनाले एपिसोड में ओरी ने अपने बारे में काफी बातें की थीं. यहां उन्होंने अपनी टीम और अपने हमशक्लों के बारे में भी बताया. उन्होंने इन लोगों को अपने 'मिनियन' कहा था.
ओरी की ये अटपटी बातें सुनने के बाद होस्ट करण की हंसी छूट गई थी. ओरी का कहना था कि उन्हें काफी फेम मिल चुका है, अब वो नीचे गिरकर गायब होने की तैयारी कर रहे हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ध्यान दिया कि ओरी असल में हॉलीवुड फिल्म के एक सीन को कॉपी करते हुए उसमें बोली गई बात को रिपीट कर रहे हैं.
इस फिल्म का नाम 'स्क्रीम क्वीन्स' है, जिसमें एक्ट्रेस एमा रॉबर्ट्स, अरियाना ग्रांडे, बिली लोर्ड और एबिगेल ब्रेसलिन ने काम किया था. एमा इसमें शनेल नाम की लड़की बनी थीं, जो बाकियों को अपनी 'मिनियन' बताती हैं.
'स्क्रीम क्वीन्स' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, जो 2015 में आई थी. यूजर्स का कहना है कि ओरी ने फिल्म को देखकर उनका डायलॉग कॉपी किया है. ऐसे में 'फेक' करार कर दिया गया है.
शो पर ओरी ने अपनी बेस्ट फ्रेंड निसा देवगन की मां काजोल को लेकर भी बात की थी. उन्होंने बताया था कि सालों पहले काजोल ने उनके साथ फोटो खिंचवाने से मना कर दिया था.