जस्टिन बीबर संग डांस-धोनी संग पार्टी, ओरी से बोले फैंस- भाई बस दीपिका भाभी रह गईं...

7 जुलाई

Credit: Instagram

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की संगीत नाइट पार्टी में ओरी यानी ओरहान अवत्रमणि का भी जलवा छाया रहा. 

अनंत की पार्टी में ओरी का जलवा

ऐसा कोई नहीं बचा जिसके साथ ओरी की तस्वीर ना आई हो. ओरी ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी संग भी खूब धमाल किया. 

आज यानी 7 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, ऐसे में ओरी ने भी पोस्ट कर उन्हें विश किया. 

ओरी ने माही संग अपने सिग्नेचर पोज को दरकिनार कर फोटो खिंचवाई और शेयर कर लिखा- 'थला'. जिन्हें कोई नहीं छू सकता.

ओरी और माही को साथ में देख फैंस क्रेजी हो गए. इससे पहले उन्होंने पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के साथ वीडियो शेयर की थी. 

फैंस को दीपिका पादुकोण की बड़ी याद आई, जो कि इस पार्टी में मौजूद थीं लेकिन किसी कैमरा में स्पॉट नहीं हुईं. 

इतना ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स के बेस्ट फ्रेंड ओरी के इंस्टा अकाउंट पर भी उनकी झलक नहीं दिखी. 

यूजर्स ने इस बात को नोटिस किया और उनसे दीपिका के साथ की फोटोज पोस्ट करने की डिमांड की. 

यूजर्स ने लिखा- भाई बस दीपिका भाभी रह गईं. उनके साथ फोटोज पोस्ट कर दो प्लीज. 

बता दें, दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं. सितंबर में डिलीवरी डेट बताई गई हैं. एक्ट्रेस पति रणवीर सिंह के साथ संगीत नाइट का हिस्सा बनी थीं.