बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की बेटी निसा देवगन के बेस्ट फ्रेंड ओरी उर्फ Orhan Awatramani अक्सर चर्चा में रहते हैं.
लंदन में निसा की मस्ती
ओरी को रविवार के दिन निसा और अपने दूसरे दोस्तों के साथ एक कॉन्सर्ट एन्जॉय करते देखा गया था. अब उनका नया फोटो वायरल हो गया है.
नए फोटो में ओरी, कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि राहुल के साथ वो लंच पर गए थे.
ओरी इन दिनों लंदन में हैं. वहां के ओल्ड पार्क लेन में स्थित जापानी रेस्टोरेंट नोबू में उन्होंने राहुल गांधी संग लंच किया.
ओरी और राहुल गांधी की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दोनों को साथ देख फैंस और यूजर्स चौंक गए हैं.
इससे पहले ओरी, निसा देवगन के साथ हॉलीवुड की टॉप सिंगर बियॉन्से के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. उनके लुक को काफी पसंद किया गया.
निसा के अलावा ओरी, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे और सुहाना खान संग भी नजर आते हैं. वो बॉलीवुड के फेमस स्टार्स किड्स के बेस्ट फ्रेंड हैं.
कुछ समय पहले ओरी, नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर के इवेंट में भी पहुंचे थे. यहां उन्होंने सुहाना खान और निसा संग कैमरा के लिए पोज भी दिए थे.
ओरी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करते हैं. वो सोशल एक्टिविस्ट भी हैं.