बॉयफ्रेंड संग तिरुमाला दर्शन गईं जाह्ववी, ओरी का दिखने लगा अंडरवियर, हुए शर्मिंदा

21 MAR 2024

Credit: Instagram

जाह्नवी कपूर अक्सर ही तिरुमाला मंदिर के दर्शन को जाती हैं. कई बार उनके साथ बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी होते हैं. लेकिन इस बार ओरी भी पहुंचे. 

ओरी का अंडरवियर शो

अब ओरी यानी ओरहान अवत्रमणि कहीं जाएं और कोई ऐसी बात ना हो जो टॉक ऑफ द टाउन बन जाए, तो बात ही क्या. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. 

ओरी जाह्नवी और शिखर संग तिरुपति मंदिर गए तो दर्शन करने थे, लेकिन वहां वो अपने अंडरवियर की वजह से चर्चा में आ गए. 

ओरी ने एक फन वीडियो पोस्ट किया है, जहां उन्होंने अपने इस डिवाइन ट्रिप की कुछ झलकियां शेयर की हैं. वीडियो पोस्ट कर लिखा- तिरुमाला के एडवेंचर्स.

मंदिर में जाने के लिए ओरी साउथ का ट्रेडिशनल आउटफिट वेष्टी पहनते हैं, लेकिन इसके अंदर वो लाल रंग का अंडरवियर पहनते हैं, जो कि काफी विजिबल होता है. 

वीडियो में आगे शिखर बताते हैं कि ये कितना शर्मिंदगी भरा था. मंदिर में सभी पंडित और लोग ओरी की तरफ ही देख रहे थे. क्योंकि उनका रेड अंडरवियर काफी शाइन कर रहा था. 

शिखर ने आगे कहा- इस ट्रिप का मेरा फेवरेट पार्ट था, ओरी का वेष्टी के अंदर रेड अंडरवियर पहनना. पूरी साउथ इंडियन मीडिया ने इनका बम देखा है. 

इस पूरी ट्रिप के दौरान ओरी काफी एक्साइटेड दिखे. जाह्नवी ने उन्हें अपने हाथ से खाना खिलाया, जिसकी ओरी तारीफ करते दिखे. 

वीडियो में तीनों की बॉन्डिंग और मस्ती साफ ही झलकती है. ओरी खुद को मोटिवेट करते दिखे तो वहीं शिखर भागकर सीढ़ियां चढ़ते. जाह्नवी कच्चे आम का स्वाद लेती दिखीं.