11 May 2024
क्रेडिट- ओरी
स्टार किड्स के बेस्टफ्रेंड ओरी उर्फ ओरहान अवात्रमणि हर रोज के 20-30 लाख रुपये कमा लेते हैं. वो ऐसे कि रोज किसी न किसी पार्टी का वो हिस्सा बनते हैं.
एक सेल्फी क्लिक कराने के 25 से 30 लाख रुपये चार्ज करते हैं. पर जब बात आती है फिल्मों में काम करने से लेकर टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रंग जमाने की तो वो ये नहीं करना चाहते.
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में ओरी ने कहा- मैं टीवी, फिल्म या ओटीटी पर काम नहीं करना चाहता हूं. मुझे नफरत है काम करने से. टीवी और ओटीटी पर तो बहुत काम करना पड़ता है.
"कौन ही इसको लेकर सपने देख रहा है. स्ट्रगल, पब्लिक प्रेशर और लोगों के ओपीनियन्स आपको खराब करते हैं. यहां तो काम कभी खत्म ही नहीं होने वाला है."
"काम में आप पूरी जिंदगी निकाल दोगे. काम को लेकर सपने कौन ही देखता है? मैं तो नहीं देखता. मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि प्लीज आओ मेरे पास, मैं तुम्हें मेरा काम देता हूं."
बता दें कि पहली बार ओरी ने अपने पेरेंट्स और सिब्लिंग्स के बारे में बात की. ओरी के दो भाई हैं. एक बड़ा और एक उनसे छोटा. दोनों ही यूएसए में रहते हैं. एक न्यूयॉर्क में रहता है और दूसरा कैलीफॉर्निया में. दोनों भाई काम करते हैं.
ओरी मुंबई में अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं. शुरुआत में जब ओरी को मीडिया अटेंशन मिली तो पेरेंट्स खुश हुए, पर अब उनपर कोई फर्क नहीं.