फोटोज क्रेडिट: इंस्टाग्राम 15 Feb, 2023

आर्यन-दिशा संग न्यासा के बेस्ट फ्रेंड ने की क्रेजी पार्टी, किसने लूटी महफिल?

ओरहान की धमाकेदार पार्टी

न्यासा-जाह्नवी के बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि आए दिन किसी ना किसी स्टार किड्स के साथ पार्टी करते देखे जाते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक बार फिर वो लैविश पार्टी के लिए चर्चा में आ गए हैं. ओरहान ने स्टार किड्स की मस्ती करते हुए फोटोज शेयर की हैं, जिसमें आर्यन खान, सुहाना खान, शनाया कपूर समेत तमाम स्टार किड्स नजर आ रहे हैं. 

ओरहान अवात्रामणि की पार्टी में आर्यन खान ब्लैक जींस, ब्लैक कलर की लेदर जैकेट और चेक शर्ट में स्पॉट हुए, जिसमें वो काफी कूल लग रहे थे. 

सुहाना खान दोस्त ओरहान की कंपनी को खूब एंजॉय करती हैं. लेटेस्ट पार्टी में भी वो ओरहान का साथ पाकर खुश दिखीं. 


बॉलीवुड स्टार किड्स की पार्टी में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी अपना जलवा बिखेरा. ब्लैक आउटफिट में वो काफी स्टनिंग नजर आईं. 


शनाया कपूर ने अभी भले ही बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वो चर्चा में हमेशा रहती हैं. ओरहान की पार्टी में शनाया ब्लू कलर की ड्रेस में बेहद कमाल नजर आईं. 


सुहाना खान, शनाया कपूर, पलक तिवारी के अलावा पार्टी में दिशा पाटनी भी मौजूद थीं, जिन पर से नजरें हटाना मुश्किल रहा. 

बॉलीवुड स्टार किड्स के अलावा ओरहान की पार्टी में क्रिकेटर शुभमन गिल भी फन करते दिखे. 

अब आप बताओ कि स्टार्स किड्स की क्रेजी नाइट में आपको सबसे स्टाइलिश कौन लगा?