हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' इन दिनों चर्चा में है. दूसरे देशों के अलावा ये भारत में भी अच्छा बिजनेस कर रही है.
अब इस फिल्म के एक सीन ने सोशल मीडिया यूजर्स की नजर में जगह बना ली है. सीन ने यूजर्स को शॉक कर दिया है.
खबर है कि फिल्म 'ओपेनहाइमर' के एक सीन को CGI से बदला गया है. ये चीज सिर्फ इंडिया के प्रिंट के लिए की गई है. सीन में एक्टर किलियन मर्फी और फ्लोरेंस प्यू को न्यूड दिखाया गया है.
सीन में दोनों एक्टर्स न्यूड बैठे बात कर रहे हैं. लेकिन भारत में दिखाए जाने वाले वर्जन में फ्लोरेंस को CGI की मदद से ब्लैक ड्रेस पहना दी गई है. ये देख फैंस हैरान रह गए हैं.
फिल्म को वॉर्नर ब्रोज डिस्कवरी ने भारत में रिलीज किया है. कहा जा रहा है कि CBFC के साथ मुश्किल ना झेलने के लिए मेकर्स ने खुद ही इस सीन में बदलाव करने का फैसला लिया था.
'ओपेनहाइमर' के मेकर्स ने ये बदलाव इसलिए किया, ताकि फिल्म बिना किसी सेंसर कट के भारत में रिलीज हो सके. यूएस में ये फिल्म आर रेटिंग के साथ रिलीज हुई है, पर इंडिया में इसे यूए सर्टिफिकेट दिया गया है.
फिल्म में एंटी स्मोकिंग बैनर भी लगाए गए हैं और इसी के साथ आपत्तिजनक शब्दों को भी म्यूट किया गया है. बहुत से दर्शक सेंसर बोर्ड के फैसले की तारीफ कर रहे हैं.
दूसरी तरफ 'ओपेनहाइमर' के एक सीन ने पूरे भारत में विवाद खड़ा किया हुआ है. इसमें मर्फी और प्यू को सेक्स के दौरान भगवत गीता का श्लोक पढ़ते देखा गया. यूजर्स ने इसपर आपत्ति जताई है और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस सीन को तुरंत हटाने के आदेश दिए हैं.
क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' अमेरिका के फेमस सांइटिस्ट जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर बनीं है. इसमें किलियन मर्फी, फ्लोरेंस प्यू, रोबर्ती डाउी जूनियर और एमिली ब्लंट ने काम किया है.