1 दिन में बस 1 बादाम खाया, एक्टर ने क्यों फॉलो की ये क्रेजी डाइट? खास है वजह

21 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी की फिल्म ओपेनहाइमर को पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं. फिजिसिस्ट जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के रोल में किलियन का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन दिखा.

एक्टर का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

को-स्टार एमली ब्लंट ने किलियन के ट्रांसफॉर्मेशन का खुलासा किया है. उन्होंने बताया किलियन स्ट्रिक्ट डाइट पर थे. वो एक दिन में सिर्फ 1 बादाम खाते थे.

एक इंटरव्यू में एमिली ब्लंट ने बताया कि किलियन के पास एक मुश्किल टास्क था. उन्हें अल्प आहार (बहुत कम मात्रा में खाना)लेना था. 

इसके तहत वो 1 दिन में बस 1 बादाम खा सकते थे. किलियन अपने रोल के लिए कितना कमिटेड थे इसका सबूत उनकी अपीयरेंस देती है. अभी तक एक्टर ने अपनी वेट लॉस जर्नी का खुलासा नहीं किया है.

ये जरूर बताया कि रोल में फिट बैठने के लिए उन्होंने खुद को पुश किया. अपनी बाउंड्री को टेस्ट किया और बहुत कम खाना खाकर एक्सपेरिमेंट किया.

पुराने एक इंटरव्यू में किलियन ने कहा था वो बॉडी के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं. ओपेनहाइमर की फिजिकैलिटी और छवि बहुत अलग थी, जिसमें वो परफेक्शन चाहते थे.

मूवी अमेरिका के फेमस वैज्ञानिक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी और उनके परमाणु बम के आविष्कार पर आधारित है. उन्हें फादर ऑफ एटम बम भी कहा जाता है.

फिल्म 'ओपेनहाइमर' को डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने बनाया है. इस मूवी की रिलीज का अनाउंसमेंट के बाद से इंतजार किया जा रहा था.

फिल्म में किलियन मर्फी, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, मैट डेमन, एमिली ब्लंट जैसे उम्दा कलाकारों ने काम किया है.