शाहरुख खान की जींस गले में लटकाकर घूम रहीं उर्फी जावेद? ऐसे खुला राज
उर्फी जावेद ने पहनी शाहरुख खान की जींस?
उर्फी जावेद के अतरंगी और अजीबोगरीब कपड़े देखकर लोगों का सिर चकराने लगता है.
Pic Credit: urf7i/instagram
उर्फी हाल ही में टॉप की जगह फटी हुई जींस लटाए हुए दिखाई दी थीं. उर्फी के लुक का खूब मजाक उड़ा था.
अब एक वीडियो एडिटर ने उर्फी के उस अतरंगी लुक को शाहरुख खान के एक फनी लुक के साथ जोड़कर मजेदार वीडियो बनाया है.
दिल तो पागल है फिल्म में शाहरुख खान एक सीन में पैंट पहनना भूल गए थे. उस क्लिप को यूजर ने उर्फी के लुक के साथ जोड़ दिया है. (Video Credit: editwala_dost)
वीडियो में मजेदार अंदाज में ये दिखाया गया है कि फिल्म में शाहरुख की मिसिंग पैंट को उर्फी ने अब अपने गले में लटका लिया है.
वीडियो पर लोग फनी कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा- उर्फी ने शाहरुख की जींस चुराई है ये अब पता चला है.
वीडियो बहुत फनी है. इसे उर्फी ने अपने इंस्टा हैंडल पर भी शेयर किया है.
उर्फी सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. कई यूजर्स अक्सर उर्फी के अतरंगी लुक्स के फनी वीडियो एडिट करके शेयर करते हैं.
उर्फी का अंदाज, फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट सबसे अलग और अनोखा है.