21 FEB 2024
Credit: Yogen Shah
'दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स' में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. शाहरुख खान, रानी मुखर्जी से लेकर बॉबी देओल भी रेड कारपेट पर स्वैग बिखेरते दिखे.
इवेंट में बेबो यानी करीना कपूर खान भी खास अंदाज में पहुंची थीं. अवॉर्ड शो में करीना का उनके एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर से आमना-सामना हुआ और फिर...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर शाहिद पैपराजी को पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसी दौरान करीना उनके सामने से गुजरती हैं. एक्स गर्लफ्रेंड करीना को देखकर शाहिद स्माइल पास करते हैं.
लेकिन एक्ट्रेस शाहिद को फुल इग्नोर करते हुए आगे बढ़ जाती हैं और शाहिद करीना को देखते रह जाते हैं.
करीना और शाहिद के वीडियो पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शाहिद ने करीना की इग्नोरेंस को स्माइल में उड़ा दिया.
दूसरे यूजर ने लिखा- करीना ने जिस तरह शाहिद को इग्नोर किया है, वो अपने एक्स को इग्नोर करने बेस्ट तरीका है. एक और यूजर ने लिखा- ये तो मोए-मोए हो गया, करीना ने स्वैग में शाहिद को इग्नोर किया है.
बता दें कि एक समय पर करीना और शाहिद बी-टाउन के मोस्ट एडोरेबल कपल थे. फिल्म फिदा के सेट पर दोनों को प्यार हुआ था.
हालांकि, कुछ सालों बाद फिल्म 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान दोनों अलग हो गए थे. शाहिद और करीना अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.