29 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तलाक के बाद किया आइटम नंबर 'Oo Antava', झेलने पड़े कई दर्द, सामांथा ने बताई वजह

सामंथा का छलका दर्द 

सामंथा रूथ प्रभु की शाकुंतलम जल्द ही रिलीज होने जा रही है. एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं. इसी दौरान उन्होंने अपनी लाइफ के बीते हुए दर्दभरे साल के बारे में बात की. 

सामंथा ने बताया कि एक वक्त था, जब वो अपने लुक को लेकर बेहद अलर्ट रहती थीं. लेकिन अब वो हालात हैं कि उनकी अपीयरेंस कैसी है, इसपर उनका कोई कंट्रोल नहीं है. 

एक्ट्रेस ने कहा- एक दिन मैं मोटी हो जाती हूं, फिर ठीक दिखती हूं. किसी दिन फूली हुई दिखती हूं. तो कभी अचानक बीमार हो जाती हूं, कभी बिल्कुल ठीक होती हूं. मेरा खुद पर कोई कंट्रोल ही नहीं रहा है.

'एक एक्टर की आंखे, उसका मीडियम होता है, हर तरह के एक्सप्रेशन्स को दिखाने का. लेकिन मैं हर दिन इन आंखों पर लगी सुईयों के साथ उठती थी. मुझे रोशनी भी अब चुभने लगी है.'

सामंथा ने कहा- मैं सिर्फ फैशन के लिए ग्लासेज नहीं पहनती हूं. मुझे गंभीर माइग्रेन होता है. रोशनी पड़ती है आंखों पर तो दर्द होता है. और मैं ये पिछले 8 महीनों से झेल रही हूं.

एक्ट्रेस को 'पुष्पा' फिल्म के 'ओ अंटावा' गाने से काफी फेम मिला. सामंथा रातोंरात नॉर्थ इंडिया की भी फेवरेट हो गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया उस वक्त उनका तलाक का केस चल रहा था. 

सामंथा ने कहा- नागा चैतन्या के साथ उनका रिश्ता टूटा ही था और तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था. इसी दौरान जब ये गाना ऑफर हुआ तो पेरेंट्स ने करने से मना किया. सबको चिंता थी कि मेरी इमेज खराब हो जाएगी.

लेकिन एक्ट्रेस ने सबके मना करने के बावजूद उस गाने को किया. सामंथा ने कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैंने वो गाना किया. क्योंकि मेरा तलाक हो रहा है, इसका मतलब ये नहीं कि मैंने कुछ गलत किया है. 

सामंथा ने कहा- मैंने अपनी शादी को पूरा टाइम दिया था. अगर वो नहीं चल पाई तो इसमें कोई गुनाह नहीं है. इस वजह से मैं घर पर थोड़े बैठ जाउंगी.