सनी देओल बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं.
जब सनी देओल को आया गुस्सा...
सनी के करियर में उनकी फिल्म 'डर' टर्निंग पॉइंट साबित हुई, लेकिन फिर भी इस फिल्म में काम करने का सनी को पछतावा है.
यश चोपड़ा द्वारा बनी 'डर' आज भी आइकॉनिक फिल्मों में शुमार की जाती है. लेकिन फिल्म में काम करने का एक्सपीरियंस सनी का काफी खराब रहा.
फिल्मफेयर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में सनी देओल ने खुलासा किया था कि फिल्म के सेट पर वो इतने ज्यादा गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने अपनी जींस तक फाड़ ली थी.
साल 2001 में गदर की सक्सेस के बाद सनी ने 'डर' फिल्म में काम करने को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया था.
सनी देओल ने कहा था- अगर मुझे फिर से अपना करियर शुरू करना होगा, तो मैं डर जैसी गलती करने से बचूंगा.
'फिल्म की मेकिंग मेरा सबसे खराब एक्सपीरियंस था. मैं झूठ और बनावटीपन से थक चुका था.'
सनी ने आगे कहा था- स्विट्जरलैंड में एक दिन मुझे इतना ज्यादा गुस्सा आ गया था कि मैंने जब अपनी पॉकेट्स में हाथ डाले तो जींस ही फाड़ दी थी.
हालांकि, कई सालों बाद इस बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा था कि 'डर' फिल्म में एक सीन को लेकर उनकी राय अलग थी. दरअसल, फिल्म के क्लाइमैक्स में शाहरुख का किरदार सनी के कमांडो ऑफिसर के किरदार को चाकू मार देता है.
लेकिन कमांडो होकर पिटना सनी को ठीक नहीं लगा था. इसपर वो नाराज हो गए थे. कहा जाता है सनी ने फिल्म के बाद करीब 16 सालों तक शाहरुख खान से बात नहीं की थी.
इसपर एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया, बल्कि उन्होंने सोशलाइज होना कम कर दिया था.