hema malini 15

हेमा मालिनी ने जब धर्मेंद्र को रंगे हाथों पकड़ा, घर में खूब हुई लड़ाई, फिर...

AT SVG latest 1

5 SEPT 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Snapinsta.app 95217192 574178456814305 4098023550526139021 n 1080

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक समय पर धर्मेंद्र दूसरी पत्नी हेमा के लिए काफी पॉजेसिव थे. 

हेमा मालिनी के लिए पॉजेसिव हैं धर्मेंद्र 

hema4

धर्मेंद्र ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पत्नी हेमा संग अक्सर लड़ाई होती थी, क्योंकि वो उन्हें दूसरे एक्टर्स संग पोज देने से मना करते थे. 

hema malini 10

धर्मेंद्र ने कहा था- मुझे हेमा के दूसरे हीरो संग कुछ पोज से आपत्ति होती थी. पति की इस बात पर हेमा भी चुप नहीं रही थीं. 

hema malini 14

एक्ट्रेस ने कहा था- जैसे मैं आपत्ति नहीं जता सकती. कई बार मैंने दूसरे लोगों के साथ उन्हें उस तरह के कई फोटोज में पकड़ा है. 

hema malini 6

स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में हेमा ने कहा था- हमारे हर दिन की शुरुआत लड़ाई से होती है. हम हर समय लड़ते हैं. हालांकि, हम फिर सबकुछ सॉल्व भी कर लेते हैं. 

hema malini 11

लेकिन खट्टी-मीठी नोकझोंक के बावजूद भी हेमा मालिनी पति धर्मेंद्र से बेपनाह मोहब्बत करती हैं और उन्हें अपना सबसे फेवरेट इंसान मानती हैं. 

dharmendra marriage 4

हेमा ने ये भी कहा था कि धर्मेंद्र संग अपने रिश्ते को वो कभी टूटने नहीं देंगी. एक्ट्रेस बोली थीं- मेरी तरफ से ये रिश्ता हमेशा कायम रहेगा. 

imeshadeol 245639567 246839404078440 4650739961481672803 n

हेमा और धर्मेंद्र के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने साल 1980 में शादी रचाई थी. तब से अब तक दोनों का रिश्ता अटूट है. धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां भी हैं, जो दोनों के ही बेहद करीब हैं.