धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक समय पर धर्मेंद्र दूसरी पत्नी हेमा के लिए काफी पॉजेसिव थे.
हेमा मालिनी के लिए पॉजेसिव हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पत्नी हेमा संग अक्सर लड़ाई होती थी, क्योंकि वो उन्हें दूसरे एक्टर्स संग पोज देने से मना करते थे.
धर्मेंद्र ने कहा था- मुझे हेमा के दूसरे हीरो संग कुछ पोज से आपत्ति होती थी. पति की इस बात पर हेमा भी चुप नहीं रही थीं.
एक्ट्रेस ने कहा था- जैसे मैं आपत्ति नहीं जता सकती. कई बार मैंने दूसरे लोगों के साथ उन्हें उस तरह के कई फोटोज में पकड़ा है.
स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में हेमा ने कहा था- हमारे हर दिन की शुरुआत लड़ाई से होती है. हम हर समय लड़ते हैं. हालांकि, हम फिर सबकुछ सॉल्व भी कर लेते हैं.
लेकिन खट्टी-मीठी नोकझोंक के बावजूद भी हेमा मालिनी पति धर्मेंद्र से बेपनाह मोहब्बत करती हैं और उन्हें अपना सबसे फेवरेट इंसान मानती हैं.
हेमा ने ये भी कहा था कि धर्मेंद्र संग अपने रिश्ते को वो कभी टूटने नहीं देंगी. एक्ट्रेस बोली थीं- मेरी तरफ से ये रिश्ता हमेशा कायम रहेगा.
हेमा और धर्मेंद्र के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने साल 1980 में शादी रचाई थी. तब से अब तक दोनों का रिश्ता अटूट है. धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां भी हैं, जो दोनों के ही बेहद करीब हैं.