फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. दोनों के प्यार और शादी के चर्चे आज भी होते हैं.
फिल्मी है हेमा-धर्मेंद्र की लव स्टोरी
लेकिन शादीशुदा धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के रिश्ते से एक्ट्रेस के पैरेंट्स खुश नहीं थे. ऐसे में हेमा की मां चाहती थीं कि उनकी बेटी की शादी जितेंद्र संग हो जाए.
हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में इस बात का जिक्र है. बताया जाता है कि जितेंद्र के मन में भी हेमा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर था. इसलिए वो एक्ट्रेस संग शादी के लिए राजी हो गए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी और जितेंद्र का परिवार उनकी सीक्रेट वेडिंग के लिए चेन्नई भी रवाना हो गया था, लेकिन लाख छिपाने के बावजूद हेमा और जितेंद्र की शादी की खबर लीक हो गई थी.
धर्मेंद्र को जब इस बारे में पता चला तो वो गुस्से से आग बबूला हो गए थे. धर्मेंद्र फिर जितेंद्र की गर्लफ्रेंड ( अब पत्नी) शोभा को लेकर सीधा चेन्नई पहुंच गए, ताकि शादी को रुकवा सकें.
बताया जाता है कि धर्मेंद्र उस समय नशे में धुत्त थे. उन्हें कई बार हेमा से मिलने से रोका गया, लेकिन वो नहीं माने. ऐसे में हेमा के परिवार को मजबूरन एक्ट्रेस संग अकेले में उनकी बात करवानी पड़ी.
धर्मेंद्र और हेमा एक दूसरे संग बात करते हुए काफी इमोशनल हो गए थे. धर्मेंद्न ने हेमा से रिक्वेस्ट की वो ये शादी करके बड़ी गलती न करें.
कहा जाता है कि धर्मेंद्र संग बातचीत के बाद हेमा ने जितेंद्र संग शादी करने से इनकार कर दिया था. जितेंद्र अपने पैरेंट्स को लेकर वहां से चले गए थे.
इसके बाद जितेंद्र ने साल 1974 में शोभा से शादी रचा ली थी. दोनों के दो बच्चे हैं, एकता कपूर और तुषार कपूर.
वहीं, 1980 में शादीशुदा धर्मेंद्र ने भी हेमा संग दूसरी शादी करके उन्हें हमेशा के लिए अपना बना लिया था. धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां हैं.