जब शादी के बाद ससुराल में एक्ट्रेस को मिले ताने, काम करने पर पूछा सास ने सवाल

28 Sept 2023

Credit: Shefali Shah Instagram

शेफाली शाह हिंदी सिनेमा की एक दमदार एक्ट्रेस हैं. वो फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. 

ससुराल में एक्ट्रेस को मिले ताने

शेफाली अपने विचारों को हमेशा खुलकर सामने रखती हैं. पिंकविला को दिए एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस से एक बार पूछा गया था कि क्या अपनी बातों को सामने रखने पर वो कभी मुश्किल में फंसी हैं?

श्वेता तिवारी 

श्वेता तिवारी 

एक्ट्रेस ने इसपर बताया था कि उन्हें अपनी ससुराल में भी भेदभाव झेलना पड़ा है.

शेफाली ने कहा था- मुझे याद है जब विपुल (शेफाली के पति) शूट पर जाते हैं तो कोई नहीं पूछता, लेकिन जब मैं लगातार शूटिंग करती हूं तो मुझसे पूछा जाता है. 

श्वेता तिवारी 

शेफाली ने कहा था- मुझे याद है जब विपुल (शेफाली के पति) शूट पर जाते हैं तो कोई नहीं पूछता, लेकिन जब मैं लगातार शूटिंग करती हूं तो मुझसे पूछा जाता है.

श्वेता तिवारी 

सब कहते हैं- तुम्हें आज फिर शूट पर जाना है. तब मुझे हैरानी होती है कि क्या सचमें मुझसे इस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

एक्ट्रेस बोलीं कि घर के बेटे से ये सवाल कभी नहीं पूछे जाते. मुझे याद है एक बार विपुल बर्तन धो रहे थे. मेरी सास उनके पीछे खड़ी थीं.

उन्होंने तब कहा- इतना बड़ा डायरेक्टर बर्तन घिस रहा है. तब मैंने सोचा- एक्ट्रेस बर्तन घिस रही है, ये ख्याल कभी नहीं आएगा. 

श्वेता तिवारी 

उन्होंने तब कहा- इतना बड़ा डायरेक्टर बर्तन घिस रहा है. तब मैंने सोचा- एक्ट्रेस बर्तन घिस रही है, ये ख्याल कभी नहीं आएगा.

बेटा बड़ा डायरेक्टर है, लेकिन इसका घर से क्या लेना. घर में जितनी हाउसमेकर में हूं, उनते वो भी हैं.

श्वेता तिवारी 

बेटा बड़ा डायरेक्टर है, लेकिन इसका घर से क्या लेना देना. घर में जितनी हाउसमेकर मैं हूं, उनते हाउसमेकर वो भी हैं.

श्वेता तिवारी 

50 साल की शेफाली शाह की बात करें तो वो डार्लिंग्स, दिल्ली क्राइम,  दिल धड़कने दो, वक्त जैसी सीरीज-फिल्मों में काम कर चुकी हैं.