38 की एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों संग मनाया पहला ओणम, क्यूटनेस पर दिल हारे फैंस

27 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आज देशभर में ओणम का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास दिन को साउथ सुपरस्टार और फिल्म 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने जुड़वां बच्चों संग सेलिब्रेट किया.

नयनतारा ने मनाया ओणम

रविवार को नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने एक्ट्रेस और अपने बच्चों की तस्वीर शेयर की. इनमें कपल अपने बच्चों को केले के पत्ते पर खाना खिलाते नजर आ रहा है.

एक फोटो में नयनतारा के बेटों Uyir और Ulagam को जमीन पर बैठे देखा जा सकता है. कपल बेटों के सिर को चूम रहा है. उन्हें देख फैंस को भी बच्चों पर प्यार आ रहा है.

दूसरी तस्वीर में दोनों बच्चों को मुंडु (सफेद धोती) पहने आप देखेंगे. वो बेहद क्यूट लग रहे हैं. 

विग्नेश ने पत्नी नयनतारा संग अपनी रोमांटिक फोटो भी शेयर की हैं. इनमें कपल बाहों में बाहें डाले खड़े एक दूसरे को निहार रहे हैं.

नयनतारा इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं. पहली बार उन्हें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ रोमांस करते देखा जाने वाला है.

फिल्म के गाने 'चलेया' में नयनतारा को शाहरुख संग रोमांस करते देखा गया था. दोनों की केमिस्ट्री अभी से फैंस को खूब पसंद आ रही है.

फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें शाहरुख खान और नयनतारा के साथ विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण हैं. साउथ डायरेक्टर एटली ने इसका निर्देशन किया है.