पुष्पा की 'श्रीवल्ली' का दमदार लुक, गहनों से सजी-आंखों में एग्रेशन, Viral हुआ पोस्टर

5 April 2024

Credit: Social Media

5 अप्रैल को रश्मिका मंदाना जन्मदिन एंजॉय कर रही हैं. इस खास दिन एक्ट्रेस के फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला है.

हैप्पी बर्थडे रश्मिका

पुष्पा 2- द रूल से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक रिवील हुआ है. श्रीवल्ली के किरदार में एक बार फिर रश्मिका धूम मचाने वाली हैं.

पुष्पा मूवी के पहले पार्ट की भोली भाली श्रीवल्ली अब पहले से ज्यादा तेज तर्रार हो गई है. पोस्टर में उनका इंटेंस लुक दिखा है.

उनकी आंखों में एग्रेशन दिखता है.रश्मिका ग्रीन सिल्क साड़ी, गले में सोने के हार, कमरबंद पहने शाही लग रही हैं.

लगता है पुष्पा (अल्लू अर्जुन) से शादी के बाद उनके भी ठाठ हो गए हैं. पहले के मुकाबले इस बार श्रीवल्ली का किरदार दमदार दिखता है.

पोस्टर में रश्मिका अपने एक हाथ से आंख को हाईलाइट करते हुए यूनीक जेस्चर कर रही हैं. उनका ये अंदाज भी फैंस को भाया है.

पुष्पा मूवी से रश्मिका मंदाना का ये लुक देख फैंस भी इंप्रेस हो गए हैं. लोग उन्हें जन्मदिन की भी बधाई दे रहे हैं.

फैंस को इस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2024 को आएगी.

8 अप्रैल को फिल्म का टीजर रिलीज होगा. तो बस दिल थाम कर बैठ जाएं क्योंकि 3 दिन बाद 'पुष्पा' की पहली झलक दिखेगी.