कपिल शर्मा की मां-पत्नी की खूब हुई चर्चा, कौन हैं भाई-बहन, लाइमलाइट से रहते हैं दूर

2 APRiL 2024

Credit: Instagram

कपिल शर्मा भारत के सबसे बड़े कॉमेडियन माने जाते हैं. उनकी लंबी फैन फॉलोइंग हैं. एक्टर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

कौन हैं कपिल के भाई-बहन

कपिल जितना सुर्खियों में रहते हैं, उतनी ही चर्चा में रहती हैं, उतनी ही चर्चा होती है उनकी मां जानकी रानी और पत्नी गिन्नी चतरथलगी. अक्सर ही शो में ये दिख भी जाती हैं. 

मां जहां अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लेती हैं. अक्सर ही कपिल स्टार्स के सामने मां के किस्से सुनाते दिखते हैं. 

वहीं पति पत्नी की नोकझोंक और गिन्नी का स्टाइल हर किसी को लुभा जाता है. उनकी लव स्टोरी हर किसी को याद है. 

लेकिन क्या आपको पता है इनके अलावा कपिल की फैमिली में और भी लोग हैं, जो टीवी पर कभी नजर नहीं आते हैं. 

जी हां, कपिल का एक भाई और बहन भी है. आज आपको बताते हैं उन दोनों के बारे में, जो लाइमलाइट से कोसो दूर रहते हैं. 

कपिल का एक भाई है अशोक कुमार शर्मा, जो दिवंगत पिता की तरह ही पंजाब पुलिस में कॉन्सटेबल है. भाई अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं. 

वहीं बहन पूजा शर्मा भी शादीशुदा हैं और अपने परिवार के साथ अमृतसर में रहती हैं. कपिल ने ही बहन की शादी कराई थी. 

कपिल ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3 से जीते 10 लाख रूपयों को बहन की शादी पर खर्च किया था. कपिल ने बताया था कि वो उनके परिवार की सबसे महंगी शादी थी.