कांच..रस्सी...और प्लास्टिक से ड्रेस बनाने वाली उर्फी जावेद ने अब अपना नया लुक शेयर कर दिया है.
इस बार उर्फी ने एक ऐसी ड्रेस बनाई है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
उर्फी जावेद ने पुरानी कैसेट्स की रील्स से अब अपनी नई ड्रेस बनाई है.
उर्फी ने अपनी बॉडी पर कैसेट्स की रील्स लपेटकर अतरंगी लुक शेयर किया है.
उर्फी का ये लुक देखकर कई लोगों का सिर चकराने लगा है.
हालांकि उर्फी के फैंस को ये लुक पसंद आ रहा है. वे एक्ट्रेस की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं.
उर्फी कैसेट्स की रील से बनी ड्रेस पहनकर जलवे बिखेरती हुई दिखाई दे रही हैं.
उर्फी जावेद का स्वैग और एटीट्यूड सुपर किलर है. फैंस उर्फी पर दिल हार रहे हैं.