7 May 2024
Credit: Reuters
मेट गाला 2024 में एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिल रहे हैं. अमेरिकन सिंगर और सॉन्गराइटर Camila Cabello का लुक भी खास वजह से सुर्खियों में है.
Credit: Reuters
सिंगर चमचमाती शिमरी ड्रेस पहनकर मेट गाला के कार्पेट पर नजर आईं. हल्टर डीप प्लंजिंग नेकलाइन और थाई हाई स्लिट ड्रेस में Camila Cabello सुपर स्टनिंग लगीं. Credit: Reuters
उनकी ड्रेस के नीचे हिस्से में कई सारे कट्स भी लगे हैं, जो उनकी ड्रेस को ड्रामेटिक लुक दे रहे हैं. मेकअप की बात करें तो सिंगर ने शिमरी ड्रेस संग शिमरी आईशैडो और लिपस्टिक लगाई.
Credit: Reuters
Camila ने E न्यूज को बताया कि उनकी स्पार्कलिंग ड्रेस का वजन 15 पाउंड है, जो लगभग 6 किलो के आसपास है. Credit: AP
ड्रेस में करीब 250,000 स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे हैं, जिसे बनने में लगभग 450 घंटे का वक्त लगा.
Credit: Reuters
लेकिन सिंगर के क्लासी लुक से ज्यादा चर्चा उनके क्लच बैग की हो रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि Camila Cabello का क्लच बर्फ से बना है, जिसके अंदर फ्रोजन रोज भी है. आप यहां तस्वीर में अनोखे क्लच को देख सकते हैं.
Credit: Reuters
पानी से बने फ्रोजन क्लच के बारे में बात करते हुए सिंगर ने कहा- मेरे हाथ वाकई में काफी ठंडे हो गए थे. एक मोमेंट पर मुझे अपने हाथ भी फील नहीं हो रहे थे.
सिंगर ने बताया की बर्फ का क्लच कैरी करने पर जब उनके हाथ सुन पड़ गए थे, तब वो पर्स किसी और को देने का भी सोचने लगी थीं. क्या आपने इससे पहले कभी देखा है बर्फ से बना हुआ क्लच?
Credit: AP