'फिल्ममेकर्स ने यूटिलाइज नहीं किया', OMG 2 स्टार ने हेटर्स को दिया ये जवाब

सोर्स- इंस्टाग्राम, ट्विटर

OMG 2 स्टार्स यामी गौतम, अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है. 

डायलॉग्स, कोर्ट रूम ड्रामा, कॉमेडी सीक्वेंस और कास्ट के साथ सेसिंटिव प्लॉट लोगों को पसंद आ रहा है. 

फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बावजूद यामी गौतम यूजर्स के निशाने पर आई हुई हैं. 

लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस हमेशा से ही अंडर यूटिलाइज रहीं. फिल्ममेकर्स ने इन्हें सही ढंग से काम नहीं दिया. 

एक्ट्रेस ने इसपर जवाब दिया है. ट्विटर पर पोस्ट के जरिए यामी ने अपने दिल की बात कही है. 

यामी ने लिखा- कुछ लोगों को सक्सेस रातोरात मिल जाती है. कई लोगों को कई सालों तक खुद को साबित करते रहना पड़ता है. 

"कई लोग अपना टैलेंट बेचने में काफी अच्छे होते हैं, मार्केटिंग ठीक तरह से कर पाते हैं, कई लोग सोचते हैं कि उनका टैलेंट बोलेगा."

"बतौर एक्टर मैं एक्ट करना जानती हूं. अच्छी स्क्रिप्ट चूज करूं, यह सुनिश्चित करती हूं. अपने टैलेंट की मार्केटिंग करने में ज्यादा इन्वॉल्व नहीं होती मैं."

"हमारी इंडस्ट्री में लोग किरदार के अंदर तक जाना पसंद नहीं करते, शायद इसीलिए मुझे लोग अंडर यूटिलाइज बोलते हैं. मैं जरूर वहां तक पहुंचूंगी, जहां मैं खुद को देखती हूं. पर धीरे-धीरे."