OMG 2 के लिए अक्षय ने चार्ज की कितनी फीस, बाकी सितारों को मिले इतने करोड़

10 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बस कुछ घंटों का इंतजार 11 अगस्त को अक्षय कुमार स्टारर फिल्म OMG 2 बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.

अक्षय ने ली कितनी फीस 

OMG 2 की रिलीज से पहले जानते हैं कि फिल्म की स्टारकास्ट ने अपने किरदारों के लिए कितनी फीस चार्ज की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, OMG 2 का बजट 150 करोड़ है. फिल्म में अक्षय भगवान शिव के रोल में हैं, जिसके लिए उन्होंने 35 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

इसके अलावा OMG 2 के प्रॉफिट में भी अक्षय कुमार का हिस्सा होगा. 

फिल्म में पंकज त्रिपाठी कांति शरण मुद्गल की भूमिका निभाने वाले हैं. इस रोल के लिए उन्हें 5 करोड़ रुपये फीस दी गई है.

OMG 2 में यामी गौतम वकील के रोल में हैं, जो कोर्ट में पंकज त्रिपाठी के खिलाफ केस लड़ती दिखेंगी. 

इस किरदार के लिए एक्ट्रेस ने 8 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है. 

OMG 2 साल 2012 में आई फिल्म ओ माय गॉड का सीक्वल है. ओ माय गॉड को फैंस का काफी प्यार मिला था.

 वहीं अब फैंस को अमित राय के निर्देशन में बनीं OMG 2 से उम्मीद है. देखते हैं कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है.