akshay kumar 10

OMG 2 के डायरेक्टर ने जोड़े हाथ, A सर्टिफिकेट बदलने की अपील, छलका दर्द

AT SVG latest 1

18 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

akshay kumar 3

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड है. सेंसर बोर्ड ने मूवी को A सर्टिफिकेट दिया है. इसकी वजह से फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ा है. 

A सर्टिफिकेट बदलने की अपील

image

A सर्टिफिकेट ने मूवी के डायरेक्टर अमित राय और स्टारकास्ट को अपसेट किया है. A सर्टिफिकेशन की वजह से ये फिल्म एक खास वर्ग तक सीमित हो गई है.

image

डायरेक्टर अमित त्यागी का इसे लेकर दर्द छलका है. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने CBFC चीफ प्रसून जोशी से अपने फैसले पर दोबारा से सोचने की अपील की है. 

akshaykumar 302413766 779535170138028 5606831108679835970 n

अमित त्यागी ने खुलासा किया कि सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी उनके कॉल्स और मैसेज का जवाब नहीं दे रहे हैं.

pankaj

डायरेक्टर ने इंटरव्यू में कहा- मैं हाथ जोड़कर प्रसून जोशी से विनती करता हूं वो A सर्टिफिकेट को लेकर अपने फैसले के बारे में गौर फरमाएं, फिर से इस पर विचार करें.

yami

 A सर्टिफिकेट के बावजूद फिल्म ओएमजी 2 हिट हुई है. अगर इसे U/A सर्टिफिकेट मिलता तो मूवी मास ऑडियंस तक पहुंच सकती थी, कलेक्शन भी और शानदार होता.

akshay kumar 11

 A सर्टिफिकेट की वजह से मूवी को फैमिली ऑडियंस कम मिल रही है. डायरेक्टर का कहना है अगर  मूवी को U/A सर्टिफिकेट मिलेगा तो उन्हें खुशी होगी.

akshay kumar in omg 2

डायरेक्टर के मुताबिक, सेंसर बोर्ड के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कुछ लोगों का कहना है ये कैंसर है सेंसर बोर्ड नहीं. 

akshay kumar in omg 2

OMG 2 ने एक हफ्ते में 85.05 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं इसके साथ रिलीज हुई गदर 2 ने 284 कमा लिए हैं. अक्षय की मूवी को अच्छे रिव्यू मिले हैं. इनपुट- तुषार जोशी