ओम पुरी ने पहली पत्नी सीमा को दिया था धोखा, बोलीं- प्रेग्नेंट थी, नहीं चाहती थी तलाक पर...

10 APR 2025

Credit: Instagram

दिवंगत एक्टर ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए हैं. इसमें ओम पुरी संग उनका तलाक भी शामिल है.

सीमा कपूर का खुलासा

एक इंटरव्यू में सीमा ने बताया कैसे उनकी और ओम पुरी की शादीशुदा जिंदगी में दरार पड़ी थी. उनका कहना है एक्टर ने उनपर चीट किया था.

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में सीमा ने बताया उनकी शादी में तब मुश्किलें आनी शुरू हुई जब उन्हें मालूम पड़ा कि उनके पति का अफेयर चल रहा है.

वो कहती हैं- हमारी शादी के बाद सब ठीक चल रहा था. लेकिन फिर उथल पुथल हुई. मेरी अच्छी दोस्त रेणू सलूजा (विधु विनोद चोपड़ा की पहली पत्नी) इस अफेयर के बारे में जानती थी.

लेकिन उन्होंने, सुधीर मिश्रा और बाकियों ने एक समय तक इसपर कोई बात नहीं की. उन्हें लगा ओम पुरी फिल्म खत्म होने के बाद अफेयर छोड़ देंगे.

मैं दिल्ली में थी तब ओम ने मुझे फोन कर कहा था वो किसी और को देख रहे हैं. मेरी दोस्त ने तब कहा कि एक्टर बस अटेंशन पाने के लिए ऐसा बोल रहे हैं.

लेकिन ओम की टोन में कुछ अलग था. मैं समझ गई थी इस बार कुछ तो सीरियस है. मैं मुंबई लौटी तो सब नॉर्मल था. फिर एक दिन मुझे कुछ लव लेटर्स मिले. मैं टूट गई थी.

मैं कभी उन्हें तलाक नहीं देना चाहती थी. क्योंकि मैं मां बनने वाली थी इसलिए चीजों को ठीक करना चाहा. ओम जानते थे मैं प्रेग्नेंट हूं.

सीमा ने बताया कि ओम ये रिश्ता नहीं बचाना चाहते थे. वो किसी न किसी बहाने से उन्हें छोड़ना चाहते थे. ज्यादा ड्रिंक करने लगे थे. फिर नंदिता (ओम की दूसरी पत्नी) आकर सीन क्रिएट करती थी.

इन सबसे तंग आकर एक दिन सीमा ने उन्हें छोड़ने का फैसला कर लिया था. तब वो 3 महीने की प्रेग्नेंट थीं. लेकिन उनका बच्चा नहीं रहा.

तब ओम पुरी ने सेक्रेटरी के जरिए उन्हें 25 हजार भिजवाए थे. जिसे सीमा ने लेने से मना कर दिया था. सीमा का कहना है बच्चा गंवाने के बाद ओम की तरफ से उन्हें कोई सांत्वना नहीं दी गई थी.

सीमा को एलिमनी में 6 लाख मिले थे. अपने अंतिम दिनों में ओम पुरी ने सीमा से माफी मांगी थी. 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया था.