24 April
Credit: Instagram
एक्टर ओम पुरी की एक्स वाइफ सीमा कपूर ने बीते दिनों अपनी टूटी शादी को लेकर कई खुलासे किए थे. ये भी बताया कि अपनी गलतियों के लिए ओम ने माफी मांगी थी.
सीमा का कहना है ओम पुरी ने अपने जीवन के आखिरी 10 सालों में काफी कुछ झेला था. वो ये डिजर्व नहीं करते थे. उन्होंने पूरी लाइफ मेहनत की थी.
Galatta India संग बातचीत में सीमा ने कहा- उन्होंने अपने आदर्शों से समझौता किए बिना संघर्ष किया था. उन्हें शुरुआत में किसी का सपोर्ट नहीं मिला था.
वो साइकिल से स्कूल जाते थे. उन्होंने ढाबे में बर्तन भी धोए थे. जब उन्हें FTII में एडमिशन मिला, किसी ने उनसे फीस भरने का वादा किया था.
पर आखिरी मोमेंट पर वो पलट गया था. बावजूद इसके ओम पुरी इस समस्या से बाहर निकले और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई.
सीमा का कहना है एक्टर को पर्सनल लाइफ के आधार पर जज करना गलत होगा. वैसे भी आज वो खुद को डिफेंड करने के लिए नहीं हैं.
सीमा ने कहा- जब ओम ने मुझसे माफी मांगी तो मैंने माफ किया. माफी मांगने के लिए बड़ा दिल चाहिए. अगर मैंने तब उनके खिलाफ नहीं बोला, तो अब क्यों बोलूंगी?
अपनी दूसरी शादी के दौरान ओम पुरी को पैरालिटिक अटैक पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने मेरे साथ संबंध सुधारने की कोशिश की थी.
सीमा ने कहा, जब वो ठीक हुए, इनसिक्योर थे कि बुढ़ापे में कैसे जिएंगे. कोई उनकी देखभाल करने को नहीं था. वो नर्स की तलाश में थे.
खराब सेहत की वजह से ओम पुरी डिप्रेशन में चले गए थे. कई सारी गोलियां लेते थे. वो चालाक इंसान नहीं थे. ओम आलोचना नहीं, सहानुभूति के हकदार हैं.
सीमा के मुताबिक, ओम की जिंदगी के आखिरी 10 सालों में जो हुआ वो दुखद था. उन्हें कोर्ट जाना पड़ा. हत्यारों और रेपिस्ट के बीच बैठना पड़ा. उन्होंने आखिर क्या-क्या नहीं झेला.