'मैंने ठीक नहीं किया', जब एक्टर ने पत्नी को धोखा देकर की थी दूसरी शादी, सालों बाद मांगी थी माफी

21 Apr 2025

Credit: Instagram

दिवंगत एक्टर ओम पुरी बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता था. 

ओम पुरी की पहली पत्नी का खुलासा

मगर प्रोफेशनल लाइफ के साथ ओम पुरी अक्सर पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते थे. दरअसल, ओम पुरी ने दो शादियां की थीं. 

एक्टर की पहली शादी साल 1991 में सीमा कपूर से हुई थी, जो पेशे से राइटर और फिल्ममेकर थीं. लेकिन एक साल पूरा होने से पहले ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था. शादी टूटने की वजह एक्टर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था.  

अफेयर के बाद ओम पुरी ने फिर नंदिता पुरी से 1993 में दूसरी शादी रचाई थी. लेकिन दूसरी शादी के 14 साल बाद एक्टर दोबारा से अपनी पहली पत्नी सीमा कपूर के पास लौट गए थे. 

अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा ने एक्टर संग अपने रिश्ते पर बात की. उन्होंने बताया कि जब ओम पुरी को उन्हें चीट करने पर पछतावा हुआ था तो उन्होंने उनसे माफी मांगी थी. 

Galatta India संग लेटेस्ट इंटरव्यू में सीमा ने बताया कि जब उन्हें पति ओम पुरी और नंदिता के अफेयर के बारे में पता चला था तो वो शांति से घर छोड़कर चली गई थीं. 

वजह बताते हुए सीमा बोलीं- मैं नहीं चाहती थी कि मेरे बच्चे को नुकसान हो तो मैं चली गई थी. दूसरी शादी के बाद उनको जो भी तकलीफें हुई थीं...उनको पैरालिटिक अटैक हुआ था. 

मुझे बताया था उन्होंने...उनके हाथ कांपने लगे थे. नर्व्स डैमेज हो गई थीं. 1993 के बाद सीधा 2005 या 2006 में उनका फोन आया था. उन्होंने बताया था कि वो ऑपरेशन के लिए जा रहे हैं. 

उनका लंदन में बड़ा ऑपरेशन था. उन्होंने मुझसे माफी मांगी थी और कहा था- मैंने अच्छा नहीं किया. कोर्ट में घसीटा, ये मुझसे कैसे हो गया?