charu asopa transformation
Source: Instagram 21 Feb 2023
aajtak logo

शॉर्ट ड्रेस छोड़ न्यासा ने पहना सूट, लगाई बिंदी, हिंदी बोलने में अटकी तो उड़ा मजाक

valentines day
Sreejita De Marriage
charu asopa transformation

एनजीओ के बच्चों संग दिखीं न्यासा

काजोल की बेटी न्यासा का आपने ग्लैमरस लुक तो कई बार देखा होगा. अब उनका सिंपल ट्रैडिशनल लुक भी देख लीजिए.

shama sikander
charu asopa transformation

न्यासा की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें वे यैलो कॉटन सूट में बिंदी लगाए दिख रही हैं.

charu asopa transformation

स्टारकिड की ये फोटोज उनके पिता अजय देवगन के NGO की हैं. जहां न्यासा ने underprivileged बच्चों संग समय बिताया.

न्यासा ने एनजीओ के इन बच्चों संग फोटो क्लिक कराई. सिंपल लुक में बच्चों संग चिल करती न्यासा छाई हुई हैं.

न्यासा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे स्कूल के बच्चों से कहती हैं कभी पढ़ना मत छोड़ो. वे बताती हैं उन्हें बचपन से पढ़ना बहुत पसंद है.

एक तस्वीर में न्यासा बच्चों के साथ खिलखिलाकर हंस रही हैं. दूसरी फोटो में न्यासा बच्चों संग पोज दे रही हैं.

Video Credit: Instant Bollywood

न्यासा ने बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी ओपन की. उन्हें किताबें और स्पोर्ट्स किट्स बांटी.

Video Credit: Instant Bollywood

सूट में न्यासा ने अपने लुक को सिंपल रखा है. मिनिमल मेकअप, ओपन मिडिल पार्टेड हेयर्स और बिंदी में न्यासा एलीगेंट लगीं.

Video Credit: Instant Bollywood

न्यासा को एथनिक लुक में देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. पर हिंदी बोलने में अटकने का मजाक भी उड़ा रहे हैं.

Video Credit: Instant Bollywood