नीता अंबानी के इवेंट में वैसे तो कई स्टारकिड्स का स्टाइलिश लुक देखने को मिला. पर काजोल की बेटी न्यासा की बात ही सबसे अलग थी.
न्यासा ने इंस्टा पर मां काजोल संग अपने स्टनिंग लुक की फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों में मां-बेटी का बॉन्ड देखने लायक है.
एक तस्वीर में काजोल अपनी प्यारी बेटी को निहारती दिखी हैं. कह सकते हैं कि बेटी की खूबसूरती से उनकी नजरें नहीं हट रही हैं.
काजोल और न्यासा ने NMACC इवेंट में अपनी खूबसूरती से चार चांद लगाए. दोनों ने रेड कारपेट पर साथ में एंट्री की थी.
न्यासा इवेंट में प्रिंसेस से कम नहीं लगीं. सिल्वर डीप नेकलाइन fringy आउटफिट में न्यासा स्टनिंग लगीं. ग्लोइंग मेकअप और सिल्वर माथा पट्टी ने उनके लुक को और निखारा.
स्टारकिड का कॉन्फिडेंस और खुद को ग्रेसफुली कैरी करना लोगों को पसंद आया. न्यासा के लुक को सभी ने तारीफ की है.
काजोल-न्यासा की ये तस्वीरें देख लोगों का कहना है कोई नहीं कहेगा वे दोनों मां-बेटी हैं. इस उम्र में भी काजोल ने खुद को अच्छे से मेंटेन किया हुआ है.
काजोल की खूबसूरती और फिटनेस देख कोई नहीं कहेगा उनकी इतनी बड़ी बेटी है. यूजर्स ने दोनों को ब्यूटीफुल, प्रीटी और फायर बताया है.
न्यासा आए दिन सोशल मीडिया हाईलाइट बनी रहती हैं. उनके ग्लैमरस लुक्स फैंस के बीच छाए रहते हैं.