फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
1 जनवरी 2023
काजोल की बेटी न्यासा ने नाचते हुए किया नए साल का स्वागत, Photos
काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
न्यासा अपने दोस्त ओरहान उर्फ ओरी के साथ दुबई में नया साल मनाने गई हैं.
न्यासा देवगन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें खुशी से नाचते देखा जा सकता है.
इसके अलावा उन्हें कई फोटोज में कातिलाना अंदाज में पोज करते देखा जा सकता है.
दुबई में न्यासा के साथ सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और अन्य दोस्त भी हैं.
इससे पहले न्यासा देवगन को दोस्त ओरी के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते देखा गया था.
न्यासा देवगन की सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ भी अच्छी दोस्ती है.
सोशल मीडिया पर न्यासा देवगन के कई फैंस हैं. हालांकि अभी उनके बॉलीवुड में आने की बात पक्की नहीं है.
Heading 2
ये भी देखें
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, गुड न्यूज सुन खुशी से झूमीं दीदी प्रियंका, भावुक हुईं मां
भक्ति में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें
'तारक मेहता' एक्टर ने देखी गरीबी, दुकान में कपड़े बेचने को हुआ था मजबूर, बोला- शर्मिंदगी...