फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
1 जनवरी 2023
काजोल की बेटी न्यासा ने नाचते हुए किया नए साल का स्वागत, Photos
काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
न्यासा अपने दोस्त ओरहान उर्फ ओरी के साथ दुबई में नया साल मनाने गई हैं.
न्यासा देवगन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें खुशी से नाचते देखा जा सकता है.
इसके अलावा उन्हें कई फोटोज में कातिलाना अंदाज में पोज करते देखा जा सकता है.
दुबई में न्यासा के साथ सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और अन्य दोस्त भी हैं.
इससे पहले न्यासा देवगन को दोस्त ओरी के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते देखा गया था.
न्यासा देवगन की सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ भी अच्छी दोस्ती है.
सोशल मीडिया पर न्यासा देवगन के कई फैंस हैं. हालांकि अभी उनके बॉलीवुड में आने की बात पक्की नहीं है.
Heading 2
ये भी देखें
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल
पोस्टपार्टम डिप्रेशन में एक्ट्रेस, जुड़वां बच्चों को दिया था जन्म, बोली- कुछ दिन तो...
ऐश्वर्या के पाउट-फ्लाइंग Kiss पर फिदा फैन्स, रेड कार्पेट पर लूटी लाइमलाइट, बोले- परफेक्ट...
Cannes 2025: बिकिनी पर्स में उर्वशी ने बिखेरा जलवा, कीमत जानकर चौंकना मत