22 साल की हुईं निसा देवगन, अजय-काजोल ने लुटाया प्यार, बोले- मेरी बेबी...

20 Apr 2025

Credit: Nysa Devgan

अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी निसा देवगन 22 साल की हो गई हैं. 20 अप्रैल को ये अपना बर्थडे जोरो-शोरों से सेलिब्रेट कर रही हैं. 

22 की हुईं निसा देवगन

इस मौके पर काजोल ने बेटी निसा पर प्यार लुटाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं. फोटोज में निसा, हूबहू काजोल जैसी दिख रही हैं. 

काजोल ने कैप्शन में लिखा- क्या मैं इसका ब्लूप्रिंट हूं या ये मेरी है? नहीं बता सकती हूं. तुमसे कितना कुछ मुझे अभी सीखना है. 

"सूरज हमेशा तुम्हारे लिए चमकता रहा और हवा हमेशा तुम्हारे बालों को छूकर जाती रहे. लव लव लव यू डार्लिंग गर्ल." 

अजय देवगन ने भी बेटी पर प्यार लुटाते हुए लिखा- सेल्फी तभी आती है जब निसा लेने के लिए कहती है और मैं उसको मना नहीं कर सकता हूं. 

"हमेशा मेमोरीज को कैप्चर करने के लिए शुक्रिया. हैप्पी बर्थडे मेरी बेबी. मैं हमेशा तुम्हें यूंही प्यार करता रहूंगा."